Monday 4 October 2021

बिना मेकअप वाला चेहरा एक बार फिर उजागर



यदि इस मामले में शाहरुख़ खान का बेटा शामिल नहीं होता तब शायद ये साधारण सी खबर से ज्यादा कुछ नहीं  थी | ड्रग्स और रेव पार्टी धनकुबेरों और भ्रष्ट नौकरशाहों की बिगड़ैल औलादों के बीच आम होती जा रही हैं | इस जमात में अब नव धनाड्यों के बेटे – बेटियाँ भी शामिल होने लगे हैं | ऐसी पार्टियों में क्या होता है ये सर्वविदित है | लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि फिल्मी दुनिया के नामी – गिरामी सितारों द्वारा  ड्रग्स के उपयोग के साथ उसके कारोबार से जुड़े होने के मामले लगातार सामने आने से  लगने लगा है कि उसकी सतही चमक – दमक के नीचे  कितनी कालिमा है ? सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के साथ भी ड्रग्स का जुड़ाव उजागर हुआ था | अनेक अभिनेता और अभिनेत्रियाँ पूछताछ के घेरे में आये  | उन तक नशीली दवाएं पहुँचाने वालों की भी धरपकड़ हुई | करन जौहर नामक  निर्माता के घर हुई एक पार्टी का  वीडियो सामने आने के बाद उसमें ड्रग्स के सेवन का हल्ला मचा था | धीरे – धीरे ये बात सामान्य रूप से मान ली गई है कि फिल्म उद्योग में शराब पार्टियाँ अब पुराने दौर की बात हो चली हैं और नई पीढ़ी में ड्रग्स की लत बढ़ती जा रही है | लेकिन बात अब इससे भी आगे बढ़ते हुए फ़िल्मी कलाकारों के बेटे – बेटियों तक आ गई है | कई दशक पहले सुनील दत्त जैसे प्रतिष्ठित अभिनेता के पुत्र संजय दत्त को ड्रग्स की लत लग गई थी |  उनका अमेरिका में इलाज करवाया गया |  बाद में वे अवैध हथियार रखने के अपराध में जेल भी गये | फ़ीरोज खान के बेटे फरदीन खान भी ड्रग्स के कारण अभिनय की दुनिया से बाहर हो गये |  बीते शनिवार की रात मुम्बई से गोवा के लिए रवाना हुए एक क्रूज में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारकर रेव पार्टी में ड्रग्स  के उपयोग का पर्दाफाश  करते हुए उसमें शामिल कुछ लोगों के पास से ड्रग्स जप्त भी किये | उन्हीं  लोगों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी शामिल थे जिन्हें ब्यूरो ने पूछ्ताछ के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उन्हें और उनके दो साथियों को एक दिन के लिए उसकी अभिरक्षा में भेज दिया गया | आर्यन ने ड्रग्स का सेवन किया या उसके पास से ड्रग्स जप्त हुए इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई किन्तु एक बात साफ़ है कि वे  उस पार्टी में शामिल थे | उनके अधिवक्ता ने बचाव में दावा किया कि आर्यन अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी में आमंत्रित थे | उनसे क्रूज़ की टिकिट और पार्टी की फीस भी नहीं ली गई | कहा जा रहा है उक्त पार्टी का आयोजन करने वाली इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी ने आर्यन को आमंत्रित किया था ताकि उनके नाम से आकर्षित होकर ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी में आयें | लेकिन ये बात भी सामने आई है कि अरबाज नामक युवक के पास से ड्रग्स मिले हैँ | दिल्ली के किसी संपन्न परिवार से जुड़े अरबाज से आर्यन की घनिष्ठता है | बहरहाल आर्यन की गिरफ्तारी ने इस प्रकरण को देश – विदेश में चर्चित कर दिया | सबसे बड़ी बात उसके  द्वारा दिए गये इस बयान  में निहित है कि अब्बू ( पिताजी ) ने  आगाह करते हुए कहा था कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो वाले इस समय चारों तरफ हैं | इसलिए कहीं भी जाना तो सोच – समझकर जाना और बचकर रहना | उसके इस खुलासे से ये संदेह होना स्वाभाविक है कि शाहरुख को पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल का अंदेशा था | इसीलिए उन्होंने बेटे को सावधान  करते हुए बचकर रहने की समझाइश दी | एक पिता द्वारा घर से बाहर जाते समय अपने बेटे को सतर्क  रहने की सलाह दिया जाना आम बात  है | लेकिन नारकोटिक्स कंट्रोल  ब्यूरो के चारों  तरफ होने  जैसी चेतावनी से लगता है शाहरुख़ को या तो आर्यन को  ड्रग्स  की लत लग जाने की जानकारी थी या फिर वे पार्टी में होने वाले क्रियाकलापों से अवगत थे | ये भी सम्भव है जिस पेशेवर इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी  ने वह आलीशान पार्टी आयोजित की उसके द्वारा आर्यन को मुफ्त में  विशेष मेहमान बनाकर बुलाया जाना भी शाहरुख की जानकारी में हुआ व्यवसायिक सौदा हो क्योंकि फ़िल्मी दुनिया में ऐसा होता   है | सबसे बड़ी बात ये है कि आर्यन को जिस तरह की चेतावनियाँ  शाहरुख द्वारा दी गईं उनके बाद उसे पार्टी में जाने देना भी  अटपटा था | लेकिन फ़िल्मी हस्तियों की निजी ज़िन्दगी परदे पर दिखने वाली भूमिका से सर्वथा अलग होती है | फ़िल्मी पार्टियों में जो कुछ होता है उस पर तो फिल्म भी बन चुकी है | लेकिन जिस तेजी से वहां प्रतिबंधित नशीली  दवाइयों के उपयोग की खबरें आने लगी हैं और दिग्गजों की संतानों के साथ ही नवोदित अभिनेता और अभिनेत्रियाँ  इस बुराई में लिप्त हो रही हैं उससे  अपराध भी  बढ़ रहे हैं  | रहस्यमय आत्महत्याएँ और यौन शोषण की शिकायतें अब चौकाती नहीं | जिस पार्टी से आर्यन को पकड़ा गया उसका आयोजन बड़े ही व्यवस्थित और गोपनीय तरीके से किया गया था | जाहिर है उसमें शरीक लोग आम हैसियत वाले तो होंगे नहीं | इसलिए उनको बचाने के लिए बड़े – बड़े वकील खड़े किये जायेंगे | उक्त प्रकरण में 8 - 10 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं | हो सकता है आर्यन को दो दिन बाद जमानत भी मिल जाये | लेकिन उसकी पार्टी में मौजूदगी तो अकाट्य सत्य है और ये भी कहना पूरी तरह गलत नहीं  लगता कि शाहरुख को भी क्रूज की उस पार्टी के बारे में पूरी तरह न सही किन्तु हल्का – हल्का पता तो था | सच्चाई जो भी हो लेकिन इस मामले ने एक बार फिर फिल्मी दुनिया के चमकदार चेहरे का मेकअप उतारकर रख दिया है | बीते एक दो साल में फिल्म जगत ड्रग्स के शिकंजे में जिस तरह फंसता नजर आया है उसके कारण उसे लेकर उड़ने वाली अफवाहों को सच मान लेने का दिल करता है | 

- रवीन्द्र वाजपेयी


No comments:

Post a Comment