Thursday 11 January 2018

पूरी बिरादरी को शर्मसार किया उन पत्रकारों ने

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के साथ लंदन गए कुछ पत्रकारों द्वारा डिनर के दौरान चांदी की चम्मच सहित कुछ अन्य सामान चोरी करने की घटना ने पूरी पत्रकार बिरादरी को शर्मिंदा होने मजबूर कर दिया। होटल के सीसीटीवी फुटेज में जिन पत्रकारों को उक्त घटिया हरकत करते कैद किया गया उनमें कई प्रतिष्टित अखबारों के वरिष्ठ पत्रकार और सम्पादक भी हैं। सब पर 50 पौण्ड का जुर्माना लगा। और कोई होता तब उस घटना को साधारण मानकर उपेक्षित किया जा सकता था किंतु समाज को दिशा देने वाले और बुराइयों पर उंगली उठाने में आगे रहने वाली बिरादरी के प्रतिनिधि जब विदेश जाकर चोरी करते पकड़े जाएं तो फिर कुछ कहने को रह ही कहाँ जाता है। उनकी हरकत ने ममता बैनर्जी के लिए भी नीचा देखने की स्थिति बना दी। देश भर के पत्रकारों को अपनी जमात के इन लोगों की खुलकर निंदा करते हुए इनका बहिष्कार करना चाहिए। जिन अखबारों से चोरी करते पकड़े गए पत्रकार और सम्पादक जुड़े हैं उन्हें भी इनकी छुट्टी कर मिसाल पेश करना चाहिए। अपने लिए विशेष सुविधाएं और  सुरक्षा मांगने वाले पत्रकार सरकारी दौरे में चोरी करें इससे घिनौना और क्या हो सकता है? भले ही सारे पत्रकार ऐसे नहीं होते हों किन्तु बंगाल के चन्द पत्रकारों की गन्दी हरकत से समूचे पत्रकार जगत की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है ।

-रवीन्द्र वाजपेयी

No comments:

Post a Comment